एक ऐसा जूता जिसकी कीमत हो 1.23 अरब रुपए तो आप जरुर इस जूते को छिपाकर रखना चाहेंगे। जी हां, इस अनोखे जूते का नाम है पैशन डायमंड शू। ये बेशकीमती जूता जिसमें 15 कैरेट की हीरा लगा हुआ है 236 छोटे डायमंड और सोने के काम से भरा हुआ है। इसमें लगे हीरा और सोना ही इसे इतना कीमती बनाते हैं।<br /><br />ये जूता अरब के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वैलर्स के साथ मिलकर इस जूते को बनाया है। इस होटल बुर्ज अल अरब में पेश किया गया। इसे बनाने में लगभग 9 महीनों का वक्त लगा। बता दें कि ये शू कंपनी ऐसे ही हीरे और सोने के जूते बनाने के लिए जानी जाती है |<br /><br />please like, share and comment<br />subscribe our channel FACT REVIEW for more videos.<br />thankyou<br />Category<br />People & Blogs<br />